Drishyamindia

मोतिहारी में स्कूल बस से गांजा की तस्करी:पुलिस और SSB ने डिग्गी से बरामद किया, सीट से 2 क्विंटल 3 किलोग्राम गांजा बरामद

Advertisement

SSB और रामगढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्कूल बस से भारी मात्रा में गांजा को बरामद किया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में स्कूल बस से गांजा की तस्करी होने वाली है। जिसके बाद रामगढ़वा पुलिस व एसएसबी के संयुक्त एन एच 527 डी के रामगढ़वा हनुमान मंदिर चौक के जांच तेज कर दी गई। रक्सौल के तरफ से आ रहे एनजीएफ स्कूल बस को रोक कर जांच किया गया तो डिक्की, सीट व अन्य जगहों में छुपा कर ले जाते हुए बड़ी मात्रा में नेपाली गांजा के साथ स्कूल बस को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया है। बस चालक की पहचान रामगढ़वा थानाक्षेत्र के चड़वा निवासी अली हसन का पुत्र लालबाबू मियाँ के रूप में हुई है। बरामद गांजा की वजन दो क्विंटल तीन किलोग्राम है। गिरफ्तार चालक लालबाबू ने बताया कि बेलहिया निवासी एकराम की बस है और वही से गांजा लोड किया गया था जिसे सुगौली देवान चौक पर डिलिवरी करना था। पुलिस और SSB के पदाधिकारी उससे पूछताछ कर रहे है। पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने स्कूल की गाड़ियों के प्रयोग की इस नयी तकनीक को इजाद किया है। ताकि लोगों की नजर से बचकर इस धंधे को अंजाम दिया जा सके पर पुलिस को मिली गुप्त सूचना ने इनलोगों के इरादे पर पानी फेर दिया। दण्डाधिकारी के रूप में उपस्थित प्रभारी अंचलाधिकारी सह राजस्व पदाधिकारी किशोरी राम की उपस्थिति में बरामद गांजा की वजन करायी गयी। एसएसबी व पुलिस की संयुक्त छापामारी का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गयी जिसमें सुगौली इंस्पेक्टर अशोक कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, एसएसबी आदापुर बेल्दरवा मठ पोस्ट के ASI विजय कुमार, PSI सुमित कुमार प्रसाद, रामेश्वर राम सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े