Drishyamindia

मोतीझील के किनारे चल रहा सड़क निर्माण कार्य:मोतिहारी में निरीक्षण करने पहुंचे DM, अतिक्रमण को हटाने के लिए तुरंत होगी कार्रवाई

Advertisement

मोतिहारी शहर के बीचों बीच बहने वाली मोतीझील को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चल रहा है, जिसका निरीक्षण और झील के किनारे हो रहे सड़क निर्माण के प्रगति का जायजा डीएम सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव और एस डीएम कुमारी श्वेता पहुंची। इस दौरान सड़क ने निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। डीएम ने मोती झील के किनारे रोइंग क्लब से मिस्कॉट पथ के पार्ट बी (गांधी चौक से मिस्काट) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को इस पथ को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि इस इस पथ में तीन घाटों- वृक्षा घाट, साईं मंदिर घाट एवं मिस्काट घाट का निर्माण कराया जाएगा। पार्ट बी अंतर्गत पथ की कुल लंबाई 900 मीटर तथा 07 मीटर की चौड़ाई के अलावे पथ के किनारे आरसीसी नाला निर्माण कराया जाएगा। जिलाधिकारी के इस पथ का निर्माण शीघ्र करने के निर्देश पर कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि पथ के इस भाग का भी निर्माण ससमय पूरा करा लिया जाएगा। जल्द करें अतिक्रमण मुक्त जिलाधिकारी ने मोती झील के किनारे कराए जा रहे पथ निर्माण में अवरोधक बने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई का अवलोकन किया गया एवं निर्देश दिया गया कि जो शेष अतिक्रमण बचा हुआ है उसे भी अविलंब हटाने की कार्रवाई की जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े