कैमूर के मोहनीया पहुंची राजद के बागी विधायक संगीता कुमारी ने कहा गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़ मरोड़ कर कांग्रेस और राजद के लोगों द्वारा पेश किया जा रहा है। कांग्रेस के रीजन में ना तो बाबा साहब को संसद में भेजा गया और ना ही उनको सम्मान दिया गया। जबकि भारत रत्न देने का काम बीजेपी ने किया और संसद में प्रतिमा लगाने का काम भी भाजपा ने किया। कांग्रेस के लोग सिर्फ उनके नाम पर वोट लेते आए हैं और सम्मान देने का काम सिर्फ भाजपा कर रहा है । मोहनिया वीधायक संगीता कुमारी ने कहा अमित शाह जी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। कांग्रेस ने सम्मान अंबेडकर जी को क्यों नहीं दिया। अंबेडकर जी को संसद में जाने से किसने रोका । बाबा साहब को सम्मान भाजपा ने दिया। संसद में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति भारतीय जनता पार्टी ने लगवाया और भारत रत्न की उपाधि भारतीय जनता पार्टी ने दिया। संविधान का गला घोट कर 1975 का इमरजेंसी लगा। उसको देस कभी भुला नहीं है। दलितों का कांग्रेस हितैषी नहीं है। दलितों का सिर्फ वोट लेने का काम करती है और सम्मान नहीं देती है। जगजीवन बाबू को प्रधानमंत्री बनाने कांग्रेस ने नहीं दिया। उनका वीडियो और ऑडियो क्लिप के माध्यम से साजिश कर बनने नहीं दिया और जब बाबा साहब को संसद में भेजने की बात आई तो उनको भेजा नहीं और आज अमित शाह जी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और दलितों को भी भ्रमित करने प्रयास कर रहे हैं। ‘ कांग्रेस ने संसद में संविधान का चीर हरण किया और सबसे ज्यादा संशोधन किया। भारतीय जनता पार्टी ने संविधान का संशोधन किया तो देश हित में किया। आपातकाल और संविधान का चीर हरण करने वाले लोगों को संविधान पर बोलने का कोई हक नहीं है।