Drishyamindia

यात्रियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर:ट्रक ड्राइवर समेत दो गंभीर रूप से जख्मी, रांची आते वक्त हुआ हादसा

Advertisement

लातेहार में शुक्रवार की सुबह यात्रियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा चंदवा थाना क्षेत्र के एनएच 39 सड़क के हिंडालको नर्सरी के पास हुआ। घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया है। इधर, टक्कर के बाद ट्रक पर लदा लोहे का पाइप सड़क पर गिर गया। जबकि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों में ट्रक ड्राइवर अमीन कुमार (कानपुर, यूपी) और बस सवार पूनम देवी (मनिका) शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। चंदवा स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि महिला के शरीर व हाथ में चोट आई है। जबकि ट्रक ड्राइवर को सिर व हाथ पैर में गंभीर चोट लगी है। दोनों का इलाज कर रेफर कर दिया गया है। रांची जा रही थी बस
बस में बैठे यात्री प्रवीण कुमार व नीरज ने बताया कि रांची जाने के लिए डाल्टेनगंज में रिलायंस बस में बैठे थे। बस जैसे ही चंदवा के हिंडालको नर्सरी के पास पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। दुर्घटना के बाद यात्री बस से उतरकर इधर-उधर भागने लगे। बस में 35 यात्री थे सवार हादसे के वक्त बस में करीब 35 यात्री बैठे थे। इस दुर्घटना में बस चालक पूरी तरह सुरक्षित है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। दुर्घटना के बाद सड़क में बिखर पाइप को हटाकर यातायात दुरुस्त कर दिया गया है। दोनों दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बस को सड़क के किनारे लगा दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े