जमुई के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के तारबाग गांव से झारखंड बाराती जा रहे एक युवक का शव बिछागढ़ गांव स्थित गड्ढे से मिला है। परिजन व स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मृतक की पहचान चरका पत्थर थाना क्षेत्र के छूछूनरिया पंचायत के तारबाग निवासी पूरन भुल्ला का 30 वर्षीय बेटा पवन भुल्ला के रूप में की गई है। स्थानीय पंचायत के मुखिया माइकल भुल्ला ने बताया कि गुरुवार की देर शाम वह गांव से एक बाराती में शामिल होने के लिए झारखंड जा रहा था। लेकिन, शुक्रवार की सुबह उसका शव बिछागढ़ गांव के ही एक गड्ढे में मिलने की सूचना मिली। शव को छिपाने के लिए गड्ढे में फेंकने की आशंका सूचना मिलने के बाद शव की पहचान पवन भुल्ला के रूप में की गई है। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई है और शव को छिपाने के लिए गड्ढे में फेंक दिया गया। घटना को लेकर चरका पत्थर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। चरका पत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि तारबाग गांव स्थित एक गड्ढे से युवक के शव को बरामद किया गया है। मृतक की मां मनकबा देवी व अन्य ने किसी पर कोई दुश्मनी का आरोप नहीं लगाया है। हालांकि घटना की जानकारी के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की जांच की जा रही है।