सारण के दरियापुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दिया। जबकि, दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से भाग गया। घायल युवक को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया गया है। शनिवार की शाम दरियापुर थाना क्षेत्र के टरवा मगरपाल गांव निवासी पूर्व मुखिया मुसाहिब महतो के 30 वर्षीय बेटा राहुल कुमार और उसके चाचा स्वर्गीय जम्मू प्रसाद के 40 वर्षीय बेटा सोहन कुमार पर हमला हुआ है। दोनों बाइक से दरियापुर बाजार से घर लौट रहा था, इसी दौरान मठिया बांध के पास बाइक सवार बदमाशों ने राहुल को रोक कर मारपीट करने लगे। स्थानीय ने परिजनों को दी सूचना मारपीट का विरोध करने बाद एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर उसके सीने में गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुन कर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ कर पहुंचे, बताया गया कि लोगों को आते देख बदमाश मौके से फरार हो गये। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी। युवक को सीने में बाई ओर एक गोली लगी है। परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर बीते दिनों गांव के लोगों के साथ युवक की बहस हुई थी। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।