Drishyamindia

यूनिफॉर्म अवकाश कैलेंडर का ड्राफ्ट तैयार:विश्वविद्यालयों में अगले साल रविवार सहित कुल 126 छुट्‌टी, दो साल बाद अब फिर 7 दिन का विंटर वैकेशन

Advertisement

राजभवन ने झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों के लिए यूनिफॉर्म अवकाश कैलेंडर का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इसमें 86 दिन के शैक्षणिक अवकाश और 66 दिन के गैर शैक्षणिक अवकाश का प्रावधान किया गया है। कैलेंडर के मुताबिक अगले साल विश्वविद्यालयोंं में रविवार सहित 126 दिन छुट्‌टी रहेगी। दो साल के बाद अब फिर सात दिन का विंटर वैकेशन होगा। जो अभी सिर्फ क्रिसमस पर होता है। राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी विश्वविद्यालयों को यह ड्राफ्ट भेज दिया है। तीन दिन के भीतर सुझाव के साथ सभी विश्वविद्यालयों को अपना कैलेंडर तैयार कर भेजने को कहा गया है। बुधवार को राजभवन को सुझाव भेज दिया जाएगा। विंटर वैकेशन की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के शिक्षक लगातार अभियान चला रहे थे। विभिन्न शिक्षक संगठनों ने भी राज्यपाल का इसकी ओर ध्यान आकृष्ट कराया था। जानिए…कब-कब रहेगी विश्वविद्यालयों में छुट्‌टी 20 दिन की गर्मी छुट्‌टी: राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में अगले साल 20 दिन की गर्मी की छुट्‌टी रहेगी। जबकि पड़ोसी राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में गर्मी की छुट्‌टी 30 दिन की होती है। शिक्षकों का कहना है कि गर्मी की छुट्‌टी में वे एकेडमिक रूप से अपग्रेड होने के लिए देश-विदेश की शैक्षणिक यात्रा करते हैं। 86 दिन के अवकाश में 12 रविवार: विश्वविद्यालयों में 86 दिन के अवकाश में 12 रविवार शामिल हैं। वैसे साल में कुल 52 रविवार है। यानी कुल मिलाकर 126 दिन अवकाश रहेगा। यह पिछले साल से 10 दिन ज्यादा है। इनमें छह दिन विंटर वैकेशन, एक दिन मनसा पूजा और एक दिन महालया की छुट्‌टी जोड़ी गई है। किस माह में कितनी छुट्टियां: जनवरी में नववर्ष सहित 5 दिन, फरवरी में बसंत पंचमी सहित 4 दिन, मार्च में होली सहित 5 दिन, अप्रैल में सरहुल सहित 7 दिन, मई में 2 दिन, जून में 21 दिन, जुलाई में मुहर्रम का 2 दिन, अगस्त में 6 दिन, सितंबर में दुर्गा पूजा सहित 13 दिन, अक्टूबर में 12 दिन, नवंबर में दो दिन और दिसंबर में क्रिसमस व विंटर वैकेशन सहित सात दिन।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े