सुपौल के कदमाहा पंचायत स्थित पड़री गांव में रविवार को योगेंद्र प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व आईआरएस अधिकारी और पूर्व सांसद प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता ने किया। इस कार्यक्रम में राजद कार्यकारी जिलाध्यक्ष विद्याभूषण यादव, साहू समाज के जिलाध्यक्ष पंकज प्रियदर्शी, घोघररिया पंचायत की मुखिया एकता यादव, और कदमाहा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र साह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे हमले उद्घाटन समारोह में बैद्यनाथ मेहता ने केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार पर कड़ा प्रहार किया। गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा दलित और शोषित वर्गों के अधिकारों का विरोधी है। गृह मंत्री के बयान को उन्होंने न केवल अंबेडकर का, बल्कि पूरे शोषित समाज का अपमान बताया और कहा कि जनता आगामी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी। बिहार में बार-बार परीक्षा के पेपर लीक होने की घटनाओं पर चिंता जताते हुए मेहता ने इसे प्रशासन की विफलता करार दिया। उन्होंने कहा, “हर बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक होना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।” उन्होंने इस तरह के अपराधों को “रेयरेस्ट ऑफ रेयर” मानते हुए दोषियों को मृत्युदंड देने की वकालत की। क्रिकेट टूर्नामेंट के महत्व पर चर्चा खेलों के महत्व पर चर्चा करते हुए बैद्यनाथ मेहता ने कहा कि क्रिकेट युवाओं में उत्साह और प्रेरणा जगाता है। उन्होंने इसे न केवल मनोरंजन, बल्कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने का साधन बताया। मेहता ने टूर्नामेंट को ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणादायक पहल करार दिया और आयोजन समिति की सराहना की। राजद नेता विद्याभूषण यादव ने भी आयोजन को संबोधित करते हुए युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने का मंच प्रदान करते हैं। स्थानीय लोगों का उत्साह टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए इसे ग्रामीण स्तर पर खेल भावना को बढ़ावा देने वाला कदम बताया। टूर्नामेंट का यह आयोजन न केवल खेलों को प्रोत्साहित करता है, बल्कि युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करने का काम करता है।