Drishyamindia

रक्सौल में 31 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:कपड़ों में छिपाकर ला रहा था, पुलिस की सतर्कता से नाकाम हुई साजिश

Advertisement

रक्सौल में शराबबंदी लागू होने के बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद हैं। रक्सौल के बाटा चौक पर पुलिस की सतर्कता के चलते एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसने अपने कपड़ों के अंदर छिपाकर 31 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब ले जा रहा था। जानकारी के अनुसार, ALTF टीम बाटा चौक पर गश्त कर रही थी, तभी एक व्यक्ति संदिग्ध लगा। उसकी कद-काठी पतली होने के बावजूद उसके कपड़े मोटे दिख रहे थे। पुलिस ने जब व्यक्ति को रोककर जांच की, तो उसके कपड़ों से 31 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई। आरोपी की पहचान रक्सौल नगर परिषद के बड़ा परेउवा निवासी दमदिन मिया के रूप में हुई है। न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए कड़ी निगरानी जारी है। तस्करी के नए तरीके अपना रहे तस्कर यह घटना दिखाती है कि तस्कर शराबबंदी के कानून को धता बताने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी और लगातार निगरानी से उनकी हर कोशिश नाकाम हो रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस ने निगरानी और सख्त कर दी है ताकि ऐसे अवैध कार्यों पर लगाम लगाई जा सके। शराबबंदी के बावजूद तस्करी जारी बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। सीमावर्ती इलाकों से नेपाल की सस्ती शराब की तस्करी करना तस्करों का मुख्य जरिया बनता जा रहा है। प्रशासन ने ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी शराब तस्करी से संबंधित गतिविधियां दिखें, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। समाज की भागीदारी और पुलिस की सतर्कता से ही इस समस्या पर पूरी तरह से काबू पाया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े