रक्सौल के आदापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। लतियाही गांव के निवासी राजेश्वर दूबे के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने घर के बरामदे में गड्डे में छुपाकर रखा गया 13 किलो 345 ग्राम गांजा बरामद किया। इस छापेमारी के दौरान गृहस्वामी राजेश्वर दूबे को गिरफ्तार कर लिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर में गांजा छिपाकर रखता है और उसे अन्य स्थानों पर तस्करी के माध्यम से पहुंचाता है। सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि राजेश्वर दूबे के खिलाफ आदापुर थाना में पहले से ही सात मामले दर्ज हैं। इस छापेमारी टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने किया। टीम में आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी, पुअनि कन्हैया सिंह, पूजा कुमारी, चौकीदार भरत कुमार पासवान, हरिशंकर कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।