सिटी रिपोर्टर| जहानाबाद अब जिले में रसोइयों का चयन बिना जन्म प्रमाण पत्र के नहीं होगा। सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत रसोइयों की बहाली को लेकर विभाग ने यह निर्देश दिया है। विभाग का पहले से निर्देश है कि 60 साल की उम्र के बाद रसोइयों को उनके पद से हटा देना है। इसके बावजूद जहानाबाद समेत विभिन्न जिलों में रसोइयों की उम्र संबंधी गड़बड़ी सामने आने के बाद विभाग ने यह निर्देश दिया है। नए रसोइयों के चयन में इसी गाइडलाइन के तहत बहाली की जाएगी।
Post Views: 3