मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी गांव के शिवम झा की पुलिस अभिरक्षा में संदेहास्पद मौत को लेकर आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी और जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता के नेतृत्व में राजद का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक परिवार से मिला और घटना की पूरी जानकारी ली। पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नीतीश-भाजपा की सरकार में पुलिस का मनोबल सातवें आसमान पर है। पुलिस जब चाहे, किसी को भी फर्जी केस में फंसा सकती है, जिससे बिहार की जनता दहशत में है। पुलिसिया दमन के कारण बिहार में डर का माहौल बन गया है। जब राजद की सरकार बनेगी, तो ऐसे दमनकारी और शोषणकारी शासन-प्रशासन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और जनता का राज कायम होगा। पूर्व मंत्री ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मृतक परिवार को न्याय नहीं मिला, तो राष्ट्रीय जनता दल सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन करेगा और इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा। मुआवजे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने मृतक के परिवार से मुलाकात के बाद उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राजद हमेशा सभी जाति-धर्म के लोगों के दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी रहती है। हम मांग करते हैं कि मृतक परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और दोषी पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। आगे कहा कि सिर्फ निलंबन से काम नहीं चलेगा, दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी भी होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो राजद मुजफ्फरपुर जिला में व्यापक धरना-प्रदर्शन और जिला बंद करने का ऐलान करेगी। राजद प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति मृतक परिवार से मिलने वाले राजद प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी, जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव संजय ठाकुर, सुधीर यादव, प्रदेश सचिव बबलू कुशवाहा, सुरेन्द्र राय, मंगल यादव, श्रीनारायण यादव, शिवनाथ राय, विपीन झा, जितेंद्र किशोर, कृष्ण कुमार झा, अमरेन्द्र कुमार, रघुनाथ पासवान, पवन साह, राहुल यादव, मो. कलाम, मो. सज्जाद, मनीष कुमार, मोहन राय, फुल बाबू, जीशान अहमद, मो. आलम, अमर मेहता सहित दर्जनों राजद नेता मौजूद थे।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/cb410e26-4888-4156-99a4-5a37f059a4ba_1738933798-J34HT4-300x300.png)