बेगूसराय में दबंग राजद नेता और नगर निगम पार्षद मुकुल सरदार पर भाजपा नेता को पीटने का आरोप लगा है। साथ ही बंधक बनाकर सादे पेपर पर साइन लेने का भी आरोप लगाया है। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा की है। इस संबंध में थाना में आवेदन दिया गया है। बताया गया कि भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री अजय कुमार को शुक्रवार की दोपहर राजद नेता मुकुल सरदार ने अपने निजी आवास पर बुलाया। उसके बाद लाठी-डंडा और राइफल के कुंदे से मारपीट कर घायल कर दिया। लोहिया नगर थाना में दिया लिखित आवेदन घायल अजय कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। अजय कुमार ने राजद नेता के खिलाफ लिखित आवेदन लोहिया नगर थाना में दी है। भर्रा गांव निवासी भाजपा नेता अजय कुमार ने बताया कि आज दोपहर बेगूसराय आ रहे थे। बाघा गांव के पास राजद नेता मुकुल सरदार ने अपने घर पर बुला लिया। अपने भाई के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पिटाई की। राइफल की बट से भी मारपीट की गई है। मारपीट का कारण है कि वह जदयू नेता सुमित प्रधान के साथ रहते हैं। नगर पार्षद के खिलाफ लड़ा था चुनाव सुमित प्रधान ने पिछली बार मुकुल सरदार के खिलाफ नगर पार्षद का चुनाव लड़ा था। इसी के कारण मुकुल सरदार ने उसके साथ मारपीट की है। आरोप है कि मारपीट के दौरान जदयू नेता प्रधान कुमार को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि यह गंभीर मामला है। राजद नेता द्वारा भाजपा नेता के साथ मारपीट की गई है, जदयू नेता को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने घटना की जानकारी एसपी मनीष को दी है। ऐसे मामलों में दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि अजय कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने निगम पार्षद राजदीप कुमार उर्फ मुकुल सरदार पर बंधक बनाकर मारपीट करने, सादा पेपर पर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है। अजय कुमार का कहना है कि मुकुल सरदार ने जबरदस्ती वीडियो रिकॉर्ड कर बयान भी लिया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।