कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में शिल्प उत्सव मेला का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया है। इसमें जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 16 राज्यों के अलग-अलग 85 स्टॉल लगाए गए है। उद्घाटन के मौके पर शिल्प उत्सव मेले के आयोजक और प्रबंधक सुधीर शर्मा ने शिल्प उत्सव मेला में सिल्क साड़ी से जुड़ी कई वैराइटी की जानकारी दी। मेले में मधुबनी पेंटिंग पर आधारित साड़ी, सलवार सूट, दुपट्टा सहित महिलाओं से जुड़ी अन्य परिधान उपलब्ध है। इसके अलावा सहारनपुर के फर्नीचर, सोफा सेट, पलंग, बॉक्स पलंग, आराम कुर्सी, झूला सहित घर के कोने-कोने की सजावट करने वाले बेस कीमती छोटे से छोटे बड़े से बड़े फर्नीचर का स्टॉल लगाया गया है।बच्चों के लिए मनोरंजन से भरपूर छोटे बड़े झूले, मिकी माउस, छोटे से कृत्रिम पाउंड में वोटिंग का आनंद उपलब्ध है। वहीं पढ़ने वाले बच्चों के लिए पेंसिल पकाने और किताब से जोड़ने के लिए मैजिक बुक उपलब्ध है। जो घिसने पर पेंट का रूप ले लेती है। यह आइटम बच्चों को खूब पसंद आ रहा है। मेले में आने वाले लोगों के लिए चटपटे व्यंजन मेले में कोलकाता के मशहूर पाव भाजी, इडली, सांभर, डोसा, टिक्की चाट, पानी पुरी का स्टॉल लगाया गया है। प्रबंधक सुधीर शर्मा ने कहा कि मेले में आए हुए स्टॉल संचालक दुकानदार के साथ-साथ कारीगर भी है। इसके कारण अपनी कला का प्रदर्शन के साथ-साथ सामानों को आम से लेकर खास तक बाजार से किफायती दरों पर उपलब्ध करा रहे है। 10 दिसंबर तक सुबह 11 से से रात्रि के 9:00 तक शिल्प उत्सव मेले का लाभ उठा सकेंगे।