Drishyamindia

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर भव्य आयोजन:जमुई में 24 घंटे का सीताराम धुन अष्टयाम, 501 महिलाओं ने निकाला कलश यात्रा

Advertisement

जमुई के गिद्धौर प्रखंड में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। ऐतिहासिक पंच मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य कलश यात्रा से हुई। जिसमें 501 महिलाओं और कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्रा का मार्ग विशेष रूप से चुना गया था, जो पंच मंदिर से प्रारंभ होकर दुर्गा मंदिर, महावीर मंदिर, मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर, बाबा बूढ़ा नाथ मंदिर और बूढ़ी स्थान मंदिर होते हुए पंच मंदिर में समाप्त हुई। इस अवसर पर विशेष यज्ञ मंडप का निर्माण किया गया। जहां क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक प्रस्तुतियां दे रहे हैं। जन्माष्टमी पूजा समिति के अध्यक्ष बिट्टू कुमार ने बताया कि 24 घंटे के सीताराम धुन अष्टयाम का आयोजन पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाए गए हैं और स्थानीय प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त है। पूरे इलाके में जय श्री राम के जयकारों के साथ धार्मिक एकता और श्रद्धा का अनूठा वातावरण देखने को मिल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े