बेतिया| चनपटिया प्रखंड की बेतिया डीह पंचायत के रायधुरवा नया टोला स्थित नव निर्मित श्री नर्मदेश्वर महादेव शिवालय में शिवलिंग स्थापना सह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शनिवार को जलयात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई।महायज्ञ सेवा समिति रायधुरवा द्वारा निकाली गई इस जल यात्रा का नेतृत्व चम्पारण महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 बाबा भूपनारायण दास व अयोध्या धाम से आए सचिदानंद शरण झा रामायणी ने की। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा प्राथमिक विद्यालय बेतिवनिया के रास्ते तिवारी टोला होते हुए बेतिया-मैनाटांड़ मुख्य पथ के अवरैया चौक पहुंची। वहां से कुड़िया कोठी चौक से अमर शहीद गणेश राय द्वार होते हुए रायधुरवा-बुनियादी विद्यालय के रास्ते यज्ञ स्थल लौटी। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की विधिवत पूजा-अर्चना शुरू हुई।
Post Views: 6