Drishyamindia

राष्ट्रीय लोक अदालत ने रचा कीर्तिमान:7 करोड़ 21 लाख से अधिक का समझौता, बैंकों ने ऋण धारक से वसूले 5 करोड़ 96 लाख से ज्यादा

Advertisement

जिले के सभी न्यायालयों में आज वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। एडीआर भवन में इसका उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष-सह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमुद रंजन प्रसाद सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव अखिलेश कुमार एवं हेड क्वार्टर डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन होने वाले मामलों में विभिन्न बैंकों के ऋण से संबधित 1466, अपराधिक समझौता योग्य मुकदमा 415, एमएसिटी के 5, लेवर अधिनियम के 2, इलेक्ट्रिक बिल (एक्सक्लूडिंग) नॉन कंपाउंडलेबुल के 73 मुकदमा, वैवाहिक के 7, फॉरेस्ट एवं सर्टिफिकेट के 117 का निष्पादन किया गया। इस दौरान जिला जज कुमुद रंजन प्रसाद सिंह ने खुद प्रत्येक बेचों का जायजा लेते रहे। वहीं विभिन्न पक्षकारों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिकार मित्रों द्वारा समझा बुझाकर बेंचों तक ले जाकर मामले को निष्पादन कराने में सराहनीय सहयोग किया। मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश गीता गुप्ता, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंचल तिवारी, आनंद कुमार सिंह, शिव कुमार शर्मा, अरुण कुमार, सबा आलम, न्यायिक दंडाधिकारी कंचन रानी, रोहित कुमार, आलोक कुमार, अजिताभ, जिला वकील संघ के अध्यक्ष वैधनाथ प्रसाद सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संजीत कुमार, विवेक कुमार सिन्हा तथा अधिकार मित्रों में कौनैन अली एवं नंदकिशोर दास सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े