Drishyamindia

रिपोर्ट अपलोड नहीं की, 22 निजी स्कूलों की मान्यता पर है खतरा

Advertisement

भास्कर न्यूज |सहरसा ई शिक्षा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की विवरणी अपलोड नहीं करने वाले जिले के 22 विद्यालयों की मान्यता रद्द होगी। निजी विद्यालयों को आगामी 28 नवंबर को निजी विद्यालय प्रस्वीकृति समिति के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। छात्र छात्राओं की विवरणी अपलोड नहीं करने वाले विद्यालयों में कहरा प्रखंड का सनसाइन रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल, माधवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल, महादेव मंडल रामकृष्ण हाई स्कूल, चाइल्ड्स हेवन सेंट्रल स्कूल, होली मिशन पब्लिक स्कूल, मिलेनियम किड्स एकेडमी, नालंदा सेंट्रल पब्लिक स्कूल ,रामकृष्ण मिशन पब्लिक स्कूल, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल एवं परफेक्ट रेजिडेंशियल स्कूल शामिल हैं। नवहट्टा प्रखंड का न्यू मॉडल इंग्लिश स्कूल, पतरघट प्रखंड का शारदा निकेतन विशनपुर ,सत्तर कटैया प्रखंड का हाई स्कूल सत्तर कटैया, केशव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल एवं सोसाइटी बाल विद्यालय ,सौर बाजार प्रखंड का किड्स प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल,आरती आवासीय पब्लिक स्कूल ,जेपी अमला विद्यालय मुसहरनिया, नालंदा कान्वेंट सप्तियाही, नालंदा पब्लिक आवासीय विद्यालय, आवासीय रचना पब्लिक स्कूल एवं सोनवर्षा प्रखंड का शिक्षा पब्लिक स्कूल ने भी रिपोर्ट नहीं दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार अगर ये स्कूल अनुपस्थिति हुए तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े