गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती को उसके प्रेमी ने प्रेम जाल में फंसाने के बाद उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद शादी के झांसा देकर उसका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया है। फिलहाल युवती नगर थाना पहुंची और अपने प्रेमी के खिलाफ लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कार्रवाई है। दर्ज मामले के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल और कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती को एक युवक प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। साथ ही शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास करने लगा लेकिन युवती ने धर्म परिवर्तन करने से इनकार करते हुए इसकी जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी। नगर थाने की पुलिस युवती के बयान पर सिधवलिया थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी तबरेज आलम के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। घटना के बाद पुलिस की एक टीम बनाकर आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। रेप और धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। साथ ही धर्म परिवर्तन कराने की प्रयास का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।