राजस्थान के जयपुर में सुपौल के वीरपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत वार्ड नंबर-10 निवासी 18 वर्षीय जियाउल कमर का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। घटना की जानकारी मिलने पर जयपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मृतक जियाउल बीते दो महीने से जयपुर में सिलाई का काम कर रहा था। 19 दिसंबर की शाम वह फैक्ट्री से अपने कमरे पर लौट कर खाना बना रहा था, जब किसी का फोन आने पर वह अपने साथी तफज्जुल हक को सब्जी देखने को कहकर बाहर चला गया। रातभर घर न लौटने पर साथी ने खोजबीन शुरू की। अगली सुबह करीब 8 बजे एजाज नामक युवक ने घर फोन कर घटना की सूचना दी। हमला करने के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंका मृतक के चाचा अबुल कासिम ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि तस्वीर से प्रतीत होता है कि किसी ने पहले बेरहमी से हमला किया और फिर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। परिजनों का कहना है कि जियाउल का विवाह आगामी 15 फरवरी 2025 को तय था। चार भाइयों में सबसे बड़े जियाउल की मृत्यु से परिवार शोक में डूबा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।