Drishyamindia

रेलवे में यूनियनों की मान्यता का पहली बार हुआ चुनाव:एआईआरएफ पहले और एनएफआईआर को दूसरे नंबर पर मिली मान्यता

Advertisement

जामताड़ा में रेलवे में जोनल वाइज पहली बार यूनियनों की मान्यता के लिए हुए चुनाव में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) समर्थित ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू) पहले नंबर पर रही। जबकि नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एनएफआईआर) दूसरे नंबर पर रही। चुनाव के लिए 4 दिसंबर को रेलवे कर्मियों ने वोट डाले थे। वोटों की गिनती गुरुवार को हुई। जामताड़ा से लेकर विद्यासागर, चित्तरंजन आदि रेलवे स्टेशन पूर्व रेलवे जोन में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन आगे रही। जबकि चिरेका में वाम समर्थित लेबर यूनियन ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर सीआरएमसी। यहां लेबर यूनियन गठबंधन को 3026 वोट मिले। जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी यूनियन सीआरएमसी को 2916 वोट मिले। जीत से उत्साहित लेबर यूनियन के कार्यकर्ता और समर्थक चितरंजन टेक्निकल स्कूल मतगणना केंद्र के बाहर एक-दूसरे को लाल अबीर लगाया और पटाखे जलाए। लेबर यूनियन नेता राजीव गुप्ता ने कहा कि यह जीत मजदूरों के एकजुट संघर्ष के मनोबल को दोबारा हासिल करने की जीत है। पुरानी पेंशन योजना वापस करने, चित्तरंजन रेल इंजन कारखाने को निजीकरण से बचाने, रेल कारखाने में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग इससे और मजबूत हो गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े