किशनगंज में रेल से कटकर युवक की मौत हो गई। घटना केल्टेक्स चौक रेल गुमटी गेट संख्या एसके 313 के पास की है। रेल ट्रैक पर गश्त लगा रहे एक ट्रैकमैन को पटरी पर शव दिखा। युवक का सिर धड़ से अलग हो चुका था। मृतक की उम्र लगभग 23 से 25 वर्ष के बीच आंकी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही रेल थाना पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। रेल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस इस दिशा में गहन जांच कर रही है।
Post Views: 3