पटना में रोड एक्सीडेंट और जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक विभाग अलर्ट मोड में है। डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों के बाद अब थानेदारों के बीच क्षेत्राधिकार को बांटा गया है। ट्रैफिक विभाग की ओर से लोगों की सहायता के लिए संबंधित इलाकों में पुलिस पदाधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं। जिस पर फोन करके आम जनता अपनी परेशानी बता सकते हैं। बाइपास यातायात थाना का क्षेत्राधिकार पटना सिटी, न्यू बाइपास, गांधी सेतु, सिपारा, मीठापुर, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, बैरिया बस स्टैंड का इलाका बाइपास यातायात थाना क्षेत्र में है। ये इलाका थानेदार मुकेश कुमार के अंडर में है। अपनी परेशानी इस नंबर पर 9431820412 बता सकते हैं। सगुना मोड़ यातायात थाना डीपीएस मोड़, लोहियानगर जगदेव पथ, गोला रोड, आरपीएस मोड़(बेली रोड), सगुना मोड़, दानापुर स्टेशन, शिवाला चौक, शहीद चौक फुलवारी शरीफ, खगौल(लख) का इलाका सगुना मोड़ यातायात थाना क्षेत्र में है। इस इलाके की जानकारी थानेदार सुमन प्रसाद सिंह के मोबाइल नंबर 9661925120 पर दे सकते हैं। गांधी मैदान यातायात थाना एनआईटी मोड़, दिनकर गोलंबर, हड़ताली चौक, तपस्या मोड़, साईं मंदिर मोड़(पाटलीपुत्र), अटल पथ, पाटलीपुत्र गोलंबर, सीएम आवास, आईपीएस मेस मोड़, चिड़ियाखाना गेट नं-01, राजवंशीनगर हनुमान मंदिर, अनीसाबाद गोलंबर, डुमरा चौकी, अशियाना मोड़, कुर्जी मोड़, राजापुर पुल, जेपी सेतु का इलाका गांधी मैदान परिवहन थाना के क्षेत्राधिकार में है। इस इलाके की सूचना थानेदार ब्रजेश कुमार चौहान के मोबाइल नंबर 9431822119 पर दे सकते हैं।