Drishyamindia

रोहतास DM ने छात्राओं के साथ किया संवाद:कहा- कुछ भी गलत हो तो पूरी ताकत के साथ विरोध जताएं, रील से बचने की दी सलाह

Advertisement

रोहतास डीएम उदिता सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत शनिवार को स्कूली छात्राओं के साथ संवाद किया। संवाद कार्यक्रम के तहत शंकर इंटर स्तरीय विद्यालय, तकिया के छात्राओं के साथ डीएम ने बातचीत की और उन्हें मो​टिवेट किया। संवाद में कुल 30 छात्राएं शामिल हुई। जिलाधिकारी उदिता सिंह ने छात्राओं को किस्सा सुनाते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर शेर की तरह दहाड़ कर विरोध प्रदर्शित करें। अपने आप को इतना सबल बनाए कि कुछ भी गलत होने पर पूरी ताकत से विरोध जताए। जन संवाद कर सुनी जाएगी समस्या बताया कि प्रत्येक शनिवार को स्कूली छात्राओं के साथ जन संवाद कर उनकी समस्या सुनी जाएगी। छात्राओं से जन संवाद के बाद डीएम उदिता सिंह के निर्देश पर स्कूली छात्राओं ने समाहरणालय स्थित सभी विभागों के कार्यालयों में दौरा किया, जहां अधिकारियों ने उन्हें बच्चियों और महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। डीएम ने कहा कि नौवीं वर्ग की छात्राएं थी, उन्हें पढ़ाई पर फोकस करने, करियर बनाने और अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रेरित किया गया। मोबाइल-रील आदि व्यर्थ की चीजों में समय ना गंवा कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। बताता कि वो प्रत्येक शनिवार को छात्राओं के साथ संवाद करेंगी, इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से मार्च 2025 तक का रोस्टर जारी कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े