लखीसराय के सदर प्रखंड के महिसोना गांव निवासी किसान शैलेश पांडेय के बेटे अमित कुमार अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय के बल पर भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर अपनी जगह बनाई है। गौरतलब है कि पूरे बिहार से केवल दो युवा ही इस प्रतिष्ठित पद के लिए चयनित हुए हैं, जिनमें से एक अमित कुमार हैं। अमित कुमार ने सीमित संसाधनों में अपनी पढ़ाई को जारी रखा। उन्होंने यूट्यूब वीडियो के माध्यम से स्वयं अध्ययन किया और एयरफोर्स में अच्छे रैंक के साथ फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयनित हुए। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे जिले के लिए भी सम्मान जनक है। ट्रेनिंग पूरी कर लौटने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत ट्रेनिंग पूरी कर लौटने पर अमित कुमार का लखीसराय के किउल रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और उत्साह के साथ अमित को गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों ने सम्मानित किया। वहीं महिसोना गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और रंग-गुलाल के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। गांव के मुख्य चौक पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हुए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इसके बाद पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें पूरे गांव में घुमाया गया। स्वागत समारोह में शामिल लोगों में जदयू हलसी प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र राय, पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत कौशल, समाजसेवी राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, पीयूष, निजी विद्यालय संचालक सुनील कुमार शामिल थे।