लखीसराय के अमहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रामनगर गांव में छापेमारी के दौरान की गई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो लीटर देसी शराब बरामद की है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान गोपाल कुमार उर्फ टीपला और सोनू कुमार के रूप में हुई है। अमहरा थाना के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने बताया कि गश्ती के दौरान रामनगर गांव में दो संदिग्ध व्यक्तियों पर शक हुआ। पुलिस टीम ने तुरंत उन्हें रोका और तलाशी ली, जिसमें उनके पास से अवैध हथियार और शराब बरामद की गई। अमहरा थाना प्रभारी राजेश कुमार के अनुसार, दोनों व्यक्ति किसी गंभीर आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों के पास हथियार और शराब कहां से आए और उनका उद्देश्य क्या था। फिलहाल, दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।