लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के सत्संडा गांव में आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों की पहचान सत्संडा निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ शरण बिंद, पप्पू बिंद, ब्रजेश कुमार, सुनीता देवी और पूजा कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजीस के कारण विवाद हुआ है।
तेतरहाट थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी
Post Views: 3