लखीसराय पुलिस ने लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी (विशेष जांच टीम) ने यह कार्रवाई की। गिरोह लिफ्ट के बहाने यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर सुनसान स्थानों पर ले जाकर लूटपाट करता था। पुलिस ने मौके से नौ मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, ₹12,510 नकद और अपराध में प्रयुक्त एक ऑल्टो कार बरामद की है। गिरफ्तार लूटेरों की पहचान पटना के सिमरी बख्तियारपुर निवासी देवानंद कुमार, शंभू महतो और लखीसराय के रामनगर निवासी रामजी साव के रूप में हुई है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरोह मुख्य रूप से किऊल और लखीसराय रेलवे स्टेशनों के आसपास सक्रिय था। ये लुटेरा अकेले यात्रियों को गंतव्य तक छोड़ने का झांसा देकर कार में बैठाते थे और फिर सुनसान जगहों पर ले जाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। ठंड के मौसम में गिरोह सक्रिय पुलिस ने बताया कि ठंड के मौसम में यह गिरोह और अधिक सक्रिय हो गया था। लखीसराय के अलावा अन्य जिलों में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की सूचना मिल रही थी। एसआईटी ने खुफिया जानकारी और तकनीकी सहायता से इस गिरोह को धर दबोचा। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। एसपी अजय कुमार ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी से जिले में लूट की घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस अधिकारियों और एसआईटी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।