लातेहार अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो ने बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र के सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को 24 घंटे के अंदर दुकान हटाने का निर्देश दिया है। इससे फुटपाथ दुकानदार आक्रोशित हो गए और गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के पास धरना देकर इसका विरोध जताया।
दुकानदार किरण चंद्रवंशी, महेश प्रसाद, दिनेश प्रसाद ने बताया कि सीओ द्वारा नोटिस देकर हम लोगों को 24 घंटे में दुकान हटाने का निर्देश दिया गया है। दुकान हट जाने से हम लोगों का रोजगार छीन जाएगा। परिवार के लोग सड़क पर आ जाएंगे। विभाग द्वारा फुटपाथ दुकान हटाने का मुख्य कारण सड़क दुर्घटना बताया गया है। जबकि हम लोग सड़क से काफी दूर रह कर अपनी दुकान चलाते हैं। दुकानदारों ने बताया कि एक तरफ सरकार फुटपाथ विक्रेता को नगर पंचायत द्वारा पहचान पत्र और ऋण दिलवा रही है। ताकि वह अचाछी व्यवसाय कर सकें। लेकिन दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा दुकानों को हटाने का काम किया जा रहा। जिला प्रशासन द्वारा बार-बार हम लोगों को परेशान किया जाता है। दुकानदारों ने मांग की है कि जिला प्रशासन हम लोगों को परिवार चलाने के लिए रोटी की व्यवस्था करें। तब हम लोग को हटाएं।