पलामू पुलिस ने एक शातिर बाइक लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई बाइक बरामद की है। आरोपी की पहचान तरहसी के पातिल पाठक पगार निवासी 19 वर्षीय पवन सिंह के रूप में हुई है। थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम सोमवार को सरैया मझगांवा के अमानत पुल पर वाहन जांच कर रही थी। जांच के दौरान एक अपाची बाइक सवार को रोका गया, जो भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। जब वाहन की जांच की गई तो पता चला कि अपाची बाइक पर लिखा गया नंबर स्प्लेंडर प्लस का है। इंजन और चेसिस नंबर भी अलग-अलग पाए गए। 28 सितंबर को लूटी थी बाइक कड़ी पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह बाइक उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 28 सितंबर को लातेहार के बरवाडीह में पुरानी बस्ती निवासी रंजीत कुमार से चाकू के बल पर लूटी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के अन्य साथियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में बरवाडीह थाना पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।