झारखंड के लातेहार जिले में एक हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। चंदवा थाना क्षेत्र के लाधूप पंचायत स्थित दूधीमाटी गांव में शुक्रवार को हाथी का शव मिला। शव की स्थिति से कई सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि हाथी की जीभ काली पड़ी हुई थी और नाक से खून निकल रहा था। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, रात में 10-12 हाथियों का एक झुंड इस क्षेत्र में देखा गया था। शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और वन विभाग को सूचित किया गया। वन विभाग के रेंजर नंदकुमार महतो ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। प्रारंभिक जांच में हाथियों के आपसी संघर्ष की संभावना जताई जा रही है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की गहन जांच कर रही है। हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है और विभाग पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रहा है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/cb410e26-4888-4156-99a4-5a37f059a4ba_1738933798-J34HT4-300x300.png)