सहरसा में शुक्रवार को बदमाशों एक बकरी व्यापारी से 18 हजार रुपया छिनतई के दौरान गोली मारकर जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों ने जख्मी व्यापारी को नारायणा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां जख्मी इलाजरत है। घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के बाय पास रोड स्थित बसंती कन्या विद्यालय के पास की है।सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुची, मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जख्मी व्यापारी की पहचान मोहम्मद इशाक के बेटे मोहम्मद इबरान के रूप में हुई है। ये सदर थाना क्षेत्र के बस्ती वार्ड नं-28 का रहने वाला बताया जा रहा है।जख्मी के पिता मोहम्मद इशाक ने बताया कि मेरा बेटा व्यापार करता है। बैजनाथपुर से व्यापार करके आ रहा था, उसी दौरान बदमाशों ने छिनतई करने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी, जो गोली जांघ में लग गयी। 20 हजार नगद और मोबाइल लेकर बदमाश फरार हो गया। पैर के जांघ में लगी गोली इस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार साम में बताया कि एक व्यक्ति मोहम्मद इबरान पिता मोहम्मद इशाक को बदमाशों ने पैसा छीनने के दौरान गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली बाएं पैर के जांघ में लगी है। जख्मी को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मेरे नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई। गठित टीम ने घटना में शामिल अभियुक्तों की पहचान कर ली है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।