गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के दाहापुल के पास एक व्यवसायी को हथियार के भय दिखाकर लूटपाट किया गया। इस मामले में पुलिस ने कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस कांड में संलिप्त लाइनर व षड्यंत्र कर्ता समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 2 देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस,दो बाइक और 80 हजार रुपए बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 28 नवंबर को कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा स्थित दाहापुल के समीप पाण्डेय बिल्डिंग मटेरियल के पास से मोटरसाइकिल सवार 6 बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल सवार किराना व्यवसायी से लूट पाट की। चार लाख चालीस हजार की हुई थी लूट बदमाशों ने व्यवसायी की बाइक और लगभग चार लाख चालीस हजार लूट लिए थे। इस घटना के बाद पीड़ित यूपी के कुशीनगर के नैनुपहरू गांव निवासी भगवान साह का बेटा प्रदीप जायसवाल है। इन्होंने कुचायकोट थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। दर्ज शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही कांड का सफल खुलासा के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि गठित टीम ने कांड का त्वरित अनुसंधान के क्रम में मानवीय व तकनीकी आसूचना के आधार पर लाइनर व षड्यंत्र कर्ता को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल, 80,000 रूपया (लूटा हुआ), 2 देसी कट्टा और 2 कारतूस बरामद किया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।