Drishyamindia

लॉकर को लेजर मशीन से काटकर दुकान में चोरी:गया में 15 लाख के नकद के साथ सोने-चांदी गायब, बदमाशों ने CCTV फुटेज से किया छेड़छाड़

Advertisement

गया शहर के प्रतिष्ठित श्री गणपति भंडार में शुक्रवार रात चोरी हुई। दुकान के मालिक संजय भारद्वाज के मुताबिक, रात 9 बजे दुकान बंद कर वो घर लौटे। सुबह जब उनका बेटा अभिषेक दुकान खोलने पहुंचा, तो देखा कि शटर डाउन था, लेकिन ताला गायब था। अंदर दशकों पुराने लॉकर को लेजर मशीन से काटकर चोर ने 15 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के सिक्के चुरा लिए। गोदाम की गद्दी पूरी तरह से अस्त व्यस्त पड़ी थी। अचरज की बात यह है कि गोदाम का इलाका दिन रात व्यस्त रहता है। इसके बावजूद चोरी की घटना वह भी फ्रंट से होना पुलिस गश्ती पर सवाल खड़े कर रहा है। घटना से गोदाम में कारोबार करने वाले कारोबारी भयभीत थे। बता दें कि संजय भारद्वाज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष थे। चोरों ने सीसीटीवी फुटेज से किया छेड़छाड़ चोरों ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों का एंगल घुमा दिया और गोदाम का डीवीआर उखाड़ ले गए। गोदाम के मेन शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसने के बाद लॉकर को बारीकी से काटा गया। घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश है। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उठाए सुरक्षा पर सवाल गया चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि गश्ती की कमी से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। अधिकारियों से मांग की गई है कि अगर जल्द चोरों को पकड़ा नहीं गया, तो व्यापारी आंदोलन करेंगे। व्यापारियों में डर का माहौल घटना के बाद से व्यापारी डरे हुए हैं। दुकानदार भारद्वाज ने बताया कि दशकों पुराना लॉकर उनकी दुकान की पहचान था। लेकिन अब वह भी सुरक्षित नहीं रहा। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से रात की गश्त बढ़ाने की मांग की है। एएसपी पीएनशाहू ने बताया कि चोरी मामले की जांच चल रही है और जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे। डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच पड़ताल की है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े