Drishyamindia

लोगों को जागरूक करने के साथ अपेक्षित सहयोग करने की अपील

Advertisement

सिटी रिपोर्टर|मधुबनी शहर में चल रहे जिओ मैपिंग कार्य को लेकर मंगलवार को निगम कार्यालय में पार्षदों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान संबंधित एजेंसी सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मेयर अरुण राय, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान व विभागीय अधिकारियों ने पार्षदों से सहयोग करने का आग्रह किया। इसके लिए लोगों को जागरूक करने सहित अपेक्षित सहयोग की अपील की। मेयर अरुण राय ने कहा कि लोगों के संशय को दूर करना है और ससमय पूरे शहर के सर्वे का कार्य पूरा कराने में सार्थक सहयोग करना जरूरी है। इस मैपिंग के आधार पर शहर में आधारभूत संरचनाओं के विकास की ठोस व कारगर रूपरेखा एकीकृत रूप से बनाया जाना संभव हो पायेगा। इस दौरान हर आवासीय परिसर, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, खाली भूमि, नाला, सड़क, केनाल, सरकारी भूमि व प्रतिष्ठान, रेलवे, स्टैंड व मॉल का डाटा अपलोड किया जाएगा। इसके लिए यूनिक नंबर आवंटित किया जाएगा। साथ ही बताया कि कागजात को लेकर लोगों में संशय है। वहीं किसी के मकान में कोई किरायेदार है तो वह अपना कागजात दे देगा, इसकी आशंका लोगों में है। इसको लेकर चिंता है। इस चिंता को दूर करते हुए टाउन प्लानर मो. अदनान अहमद ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्वे में किसी तरह की त्रुटि सामने आती है तो उसमें तत्काल सुधार संभव है। इसके लिए संबंधित दावेदार कागजात लेकर आयेंगे तो उनके नाम से सर्वे अंकित हो जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े