पटना हाईकोर्ट के वकील अरविंद उज्ज्वल के फ्लैट में लूट मामले में पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। न्यू पुनाइचक SG टॉवर स्थित फ्लैट से 17 दिसंबर को दिनदहाड़े फाइल, 10 लाख की ज्वेलरी और कैश की लूट हुई थी। इस घटना के बाद हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने नाराजगी जताते हुए पुलिस को जल्द कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह और पूर्व अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने कहा था कि पुलिस लुटेरों को गिरफ्तार कर कैश, गहने और दस्तावेज बरामद करे। केवल गिरफ्तारी से काम नहीं चलने वाला है। अगर दो दिनों में ऐसा नहीं हुआ तो यह मामला हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पास ले जाया जाएगा। युवती को बंधकर बनाकर लूटपाट मंगलवार 17 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे बदमाश फ्लैट का कॉल बेल बजाकर पूछा एडवोकेट सर हैं क्या। तब घर में वकील अरविंद उज्ज्वल की दिव्यांग बेटी अकेली थी, जिसे बदमाशों ने बंधक बना लिया। वह चिल्ला नहीं सके, इसलिए मुंह पर कपड़ा बांध दिया था। घटना के समय वकील अरविंद उज्जवल घर में नहीं थे। उनकी पत्नी सुनीला अरविंद छत पर गई थी। वकील अरविंद उज्जवल की पत्नी सुनीला अरविंद ने बताया था कि ‘हम छत पर गेहूं सूखाने गए थे। इसी दौरान दो लड़के फ्लैट में घुस गए। मेरी दिव्यांग बेटी फ्लैट के अंदर थी, दोनों ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया था। गहने और करीब 1 लाख कैश लेकर फरार हो गए।’