शेखपुरा-महुली मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। घायलों की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के जोधन बीघा गांव निवासी ऋतुराज कुमार और मनीष कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपने गांव से बाइक पर सवार होकर शेखपुरा बाजार जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से बाइक चालक संतुलन खो बैठा और बाइक सहित दोनों सड़क किनारे खड्ड में जा पलटे। जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल, शेखपुरा पहुंचाया गया। जहां घायलों में गंभीर रूप से घायल युवक ऋतुराज कुमार को प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया। जबकि मनीष का इलाज शेखपुरा में ही किया जा रहा है। बता दें कि घटना में युवक का बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस संबंध में अरियरी थानाध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना में घायल ऋतुराज की हालत काफी नाजुक बताई गई है।