गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास जीटी रोड के निकट खनन अधिकारी पर अवैध गिट्टी-छड़ के कारोबार में शामिल धंधेबाजों ने हमला कर दिया। घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा कि वाहन चेकिंग के दौरान यह घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शेरघाटी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि अंधेरे का फायदा उठा कर आरोपी फरार हो गए। मौके से एक वाहन जब्त कर लिया गया है। खनन अधिकारी ने बताया कि जीटी रोड के किनारे एक निजी लाइन होटल के पास धर्म कांटे पर एक ट्रक से गिट्टी गिराई जा रही थी। इसी दौरान अधिकारी ने वहां पहुंच कर ट्रक चालक से चालान दिखाने को कहा। इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ते ही अवैध धंधे से जुड़े कई लोग मौके पर पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही खनन अधिकारी ने संबंधित थाने से पुलिस बल बुलाया। पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी आरोपी भाग निकले। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में लंबे समय से अवैध खनन का धंधा चल रहा है। धर्म कांटे के आसपास ऐसी गतिविधियां आम हो चुकी हैं। इस घटना ने प्रशासनिक तंत्र की कमजोरियों को फिर से उजागर कर दिया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि खनन अधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया जाएगा। वहीं जिला खनन अधिकारी कार्तिक कुमार ने कहा कि एक नॉर्मल घटना हुई है। लोग जब कभी कार्रवाई का विरोध करते हैं। पुलिस मौके पर पहुंची थी। विरोध करने वाले फरार हो गए थे। इस मामले में ट्रक जब्त कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज कराई गई है।