Drishyamindia

वाहन जांच में 11.23 लाख की वसूली:शराब, कार और मोबाइल जब्त, चेकिंग देखकर गलियों के रास्ते निकले बाइक सवार

Advertisement

दरभंगा में जिला प्रशासन ने वाहन जांच में 24 घंटे के अंदर कुल 11.23 लाख रुपए की वसूली की। दरभंगा के एसएसपी जग्गुनाथ रेड्डी ने बताया कि इस अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 100 लीटर विदेशी शराब, 20 लीटर नेपाली शराब, 6 लीटर देसी शराब, एक कार, एक बाइक और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। 46 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें से 44 को जेल भेज दिया गया। यह अभियान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा है। संदिग्ध यात्रियों के सामान की तलाशी ली जा रही है वाहन के कागजात के साथ-साथ पुलिस संदिग्ध यात्रियों के सामान की भी तलाशी ले रही है। पुलिस ब्रेथ एनालाईजर से शराब पीने की भी जांच कर रही है। नशे में पाए जाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। जबकि वाहन के अधूरे कागजात और अन्य त्रुटि पाए जाने पर उनसे फाइन लिया जा रहा है। गुरुवार सुबह से ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन जांच कर रही है। वाहन जांच से बचने के लिए पुलिस ग्रामीण सड़क और गली-मोहल्ले से होकर निकल रहे हैं। पुलिस की सक्रियता को देखकर अधूरे कागजात लेकर सड़क पुलिस के द्वारा किए जा रहे वाहन जांच के भाई से अधिकांश बाइक सवार ग्रामीण सर को और गली मोहल्ले से होकर किसी तरह निकल रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े