सीवान के सभी वाहन मालिकों को अपने अपडेटेड मोबाइल नंबर को परिवहन विभाग में रजिस्टर कराने का निर्देश दिया गया है। विभाग ने कहा है कि कई पुराने नंबर अब बंद हो चुके हैं, जो आज भी वाहन रजिस्ट्रेशन में दर्ज हैं। इस कारण जरूरी सूचनाएं वाहन मालिकों तक नहीं पहुंच पातीं। परिवहन विभाग ने सभी वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने नए मोबाइल नंबर जल्द से जल्द पंजीकृत कराएं। जिला परिवहन विभाग ने जानकारी दी कि अब तक लगभग 20% वाहन मालिक अपने नए नंबर अपडेट करवा चुके हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि कोई वाहन मालिक अपने नंबर अपडेट नहीं कराता, तो उसकी आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) और डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) का रजिस्ट्रेशन फेल कर दिया जाएगा। नंबरों को अपडेट करना जरूरी जिला परिवहन पदाधिकारी प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि पुराने नंबरों को नए नंबरों से अपडेट करना आवश्यक है ताकि भविष्य में परिवहन से जुड़ी सभी सूचनाएं सही ढंग से वाहन मालिकों तक पहुंचाई जा सकें। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था के तहत वाहन मालिकों को विभाग से संबंधित किसी भी काम में आसानी होगी। मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर संजय अस्त ने बताया कि कई पुराने मोबाइल नंबर बंद हो चुके हैं, जिससे वाहन मालिकों से संपर्क करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर हाल में सभी वाहन मालिकों को अपने नए मोबाइल नंबर अपडेट कराने होंगे।