Drishyamindia

विशेष राज्य का दर्जा अब नहीं मिलेगा तो फिर कब:सुपौल में तेजस्वी ने नीतीश को सबसे खर्चीला मुख्यमंत्री बताया, मोदी पर भी साधा निशाना

Advertisement

सुपौल में जन संवाद यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री अभी केंद्र सरकार के साथ हैं, ऐसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अब नहीं तो कब मिलेगा।” तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाते हुए उन्हें देश का सबसे बड़ा फिजूलखर्च मुख्यमंत्री करार दिया। उन्होंने दावा किया कि 15 दिनों की यात्रा के नाम पर 2 अरब रुपए खर्च किए जा रहे है। जो जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग और अधिकारियों की लूट को बढ़ावा देने के संकेत है। बिहार में बुनियादी ढांचे की बदहाल स्थिति पर बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि यहां बांधों को चूहे खा जाते है और परीक्षा में पेपर लीक होना आम बात हो गई है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार इन समस्याओं को ठीक करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लंबे कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल सत्ता में रहने के बाद अब उनके रिटायरमेंट का समय आ गया है। तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार बनने पर 2025 में “माय-बहिन मान योजना” लागू करने का वादा किया। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को 2500-2500 रुपए का आर्थिक लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बिहार को विकास के नए पथ पर अग्रसर करेगी और राज्य के गरीब एवं पिछड़े वर्गों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाएगी। तेजस्वी के इस तीखे हमले और वादों ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। जन संवाद यात्रा के माध्यम से तेजस्वी जनता से सीधे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं और अपने वादों से राज्य के विकास के लिए एक नया दृष्टिकोण पेश कर रहे हैं। मौके पर विधान पार्षद डॉ अजय कुमार, सिंघेश्वर के विधायक चन्द्रहास चौपाल, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े