भागलपुर: राज गंगापुर में श्री श्री 108 विष्णु यज्ञ का शुभारंभ आज भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड के मसदी पंचायत के राज गंगापुर गांव में आज 8 फरवरी से श्री श्री 108 विष्णु यज्ञ का शुभारंभ होगा। यज्ञ स्थल की तैयारियों को अंतिम रूप महंत श्रीकांत यादव और भक्तों द्वारा दिया जा चुका है। पूरा यज्ञ स्थल सज-धज कर भक्तों के स्वागत के लिए तैयार है। महंत श्रीकांत यादव ने बताया कि 8 फरवरी को सुबह 8 बजे यज्ञ स्थल से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा अजगैबीनाथ धाम तक पैदल जाएगी, जहां भक्तगण गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना करेंगे एवं गंगा जल लेकर वापस यज्ञ स्थल पर लौटेंगे। यज्ञ का उद्घाटन तीन बजे होगा यज्ञ का उद्घाटन आज दोपहर 3 बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, सीओ रवि कुमार, वीडीओ संजीव कुमार, मसदी पंचायत मुखिया, सरपंच, उपसरपंच और वार्ड सदस्य मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर राज गंगापुर एवं सीतारामपुर के युवा साथी विकास कुमार, कुंदन कुमार, डब्लू कुमार पासवान, अमित कुमार, संजीत कुमार, रुपेश कुमार, घोली यादव, जवाहर यादव, सुधीर यादव, रंजन कुमार सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहेंगे।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/ae6b8910-82c7-4a8c-be08-6715883c9d70_1738976687742-jTnFvB-300x300.jpeg)