वैलेंटाइन वीक के दौरान रोज डे पर गुलाब की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला। फूल विक्रेताओं के अनुसार, जहां सामान्य दिनों में एक गुलाब 5 से 10 रुपए में बिकता था, वहीं रोज डे पर इसकी कीमत बढ़कर 10 से 30 रुपए प्रति पीस तक पहुंच गई। गुलदस्तों की कीमत भी 150 से 200 रुपए के बीच रही। विशेष रूप से लाल गुलाब की मांग सबसे अधिक रही, क्योंकि यह प्रेम का प्रतीक माना जाता है। सुबह से ही प्रेमी जोड़े फूलों की खरीदारी के लिए दुकानों पर पहुंचने लगे। दुकानदारों ने बताया कि इस दिन गुलाब की बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक होती है। शहर के प्रमुख फूल बाजारों में रंग-बिरंगे गुलाब का सैलाब देखने को मिला। दुकानदारों ने बढ़ी हुई मांग को देखते हुए पहले से ही पर्याप्त स्टॉक का इंतजाम कर रखा था। अधिकतर युवा गुलाब के साथ-साथ गुलदस्ते भी खरीद रहे हैं। बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद खरीदारों में कोई कमी नहीं दिखी, जिससे दुकानदारों को अच्छा मुनाफा हुआ। फूल विक्रेताओं का कहना है कि वैलेंटाइन वीक में रोज डे उनके लिए सबसे ज्यादा बिक्री वाला दिन होता है। इस दिन की खास बात यह है कि केवल युवा ही नहीं, बल्कि हर उम्र के लोग गुलाब खरीदते हैं। कई दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने पिछले साल की तुलना में इस साल 30-40 प्रतिशत अधिक बिक्री की है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/cb410e26-4888-4156-99a4-5a37f059a4ba_1738933798-J34HT4-300x300.png)