भास्कर न्यूज |सहरसा वरिष्ठ जदयू नेता सह बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि नेता अच्छा होगा तो शासन अच्छा होगा। नीतीश कुमार पर आज तक कोई दाग नहीं लगा है। समाज के गरीब गुरबा के लिए जो काम करेगा,उनके साथ खड़े होंगे और बिहार के विकास की नई गाथा लिखेंगे। पटेल मैदान में जिला जदयू द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के उद्घाटन पश्चात अपने संबोधन में ऊर्जा मंत्री ने लालू व तेजस्वी पर प्रहार करते कहा कि इन्हें वोट मुसलमान व यादव का चाहिए लेकिन सिद्दिकी को नेता नहीं बनाएंगे। इस वाक्या की चर्चा करते हुए इन्होंने कहा कि 2010 में जब विधानसभा में बहुमत नहीं था तो अब्दुल बारी सिद्दकी को विधानसभा में और रामचंद्र पूर्वे को विधान परिषद में नेता बनाया। बाद में जब बहुमत हुआ तो तेजस्वी यादव को विधानसभा में और राबड़ी देवी को विधान परिषद में नेता बनाया। अब्दुल बारी सिद्दिकी को किनारा कर दिया गया। यह साबित करता है कि वे मुसलमानों के कितने हितैषी हैं। इसलिए ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरुरत है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्ष 1997 में जब लालू प्रसाद चारा घोटाला में जेल जाने लगे। तब इस्तीफा देकर कांग्रेस के साथ पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया। इनलोगों का आचरण कुछ, चरित्र कुछ,बातें कुछ। ऐसे लोगोें से सावधान रहना है। । राजद प्रमुख लालू प्रसाद और तेजस्वी पर जमकर बरसते हुए ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र ने कहा कि बिहार के इतिहास में वह कलंक का दिन था जब मुख्यमंत्री रहते चारा घोटाला में लालू प्रसाद जेल गए। रेलमंत्री के रूप में लोगों से जमीन लेने का काम किया। लेकिन आपके बीच में आकर एम -वाई समीकरण की बात करते हैं। क्या दिया एम को और वाई को? जरा पूछिए उनसे। विधान परिषद में पत्नी नेता ,विधानसभा में बेटा और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष। परिवार के बाहर कुछ नहीं। यह राजतंत्र का प्रतीक है। यहां लोकतंत्र चलेगा ?