Drishyamindia

व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर ACS ने स्कूल का किया निरीक्षण:डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शिक्षक से पूछा- क्लास में क्यों नहीं हो, हेड मास्टर को फोन दीजिए

Advertisement

बिहार के स्कूलों का निरीक्षण अब वीडियो कॉल पर किया जा रहा है। व्हाट्सएप के वीडियो कॉल के जरिए यह निरीक्षण हो रहा है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने खुद वीडियो कॉल कर स्कूल का निरीक्षण किया है। इस वीडियो में एस. सिद्धार्थ शिक्षकों से बातचीत कर रहे हैं। वीडियो में एस.सिद्धार्थ स्कूल में फोन कर शिक्षकों से बच्चों की क्लास और स्कूल से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं। पश्चिम चंपारण के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल का किया निरीक्षण डॉ. एस. सिद्धार्थ ने पश्चिम चंपारण के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल का वीडियो कॉल पर निरीक्षण किया। इस कॉल को एक शिक्षक ने उठाया, जिनका नाम इमाम कौसर है। एस. सिद्धार्थ ने उनसे एक अन्य शिक्षक अब्दुल वहाब अंसारी के बारे में पूछा, जिसपर शिक्षक के द्वारा बताया गया कि वो क्लास ले रहे हैं। एस. सिद्धार्थ ने शिक्षक से पूछा कि बाहर क्या कर रहे हो ? क्लास में क्यों नहीं हो ? इसपर शिक्षक ने बताया कि वो क्लास ले रहे थे एस.सिद्धार्थ का फोन आने के बाद वो बाहर आएं। वहीं इसके बाद एस सिद्धार्थ ने फोन को क्लासरूम में मौजूद शिक्षक अब्दुल वहाब अंसारी के पास ले जाने को कहा। उन्होंने उनसे पूछा कि क्लास में कितने बच्चे हैं, शिक्षक ने बताया कि आज 28 बच्चे आए हैं। इसके बाद उन्होंने पूछा कि क्लास में अधिकतर लड़कियां ही क्यों नजर आ रही है। जिस पर शिक्षक ने बताया कि इस क्लास में लड़कियों की संख्या अधिक है। शिक्षक से कहा- हेड मास्टर को फोन दीजिए वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान इस सिद्धार्थ की नजर स्कूल के दीवार पर गई। उन्होंने शिक्षक से कहा कि स्कूल की मरम्मती क्यों नहीं हुई है ? हेड मास्टर को फोन दीजिए। एस.सिद्धार्थ ने हेडमास्टर से कहा कि स्कूल की मरम्मती क्यों नहीं कराए हो ? जिसपर हेडमास्टर ने कहा कि स्कूल के फर्श की मरम्मती हुई है। जिसपर एस. सिद्धार्थ बिगड़ते हुए पूछे कि पूरे स्कूल की मरम्मती क्यों नहीं कराए। स्कूल में सफाई क्यों नहीं हुआ है। स्कूल के हेडमास्टर ने बताया कि जिस ठेकेदार को काम दिए तो वो सिर्फ फर्श की मरम्मती करके गए हैं। बाकी बाद में होगा। इसके बाद एस.सिद्धार्थ ने पूछा कि आज स्कूल में प्रार्थना हुआ है ? जवाब हां में मिला। हर दिन 10 स्कूलों का करेंगे निरीक्षण बिहार के स्कूलों का निरीक्षण अब वीडियो कॉल पर किया जाएगा। व्हाट्सएप के वीडियो कॉल के जरिए यह निरीक्षण होगा। शिक्षा अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ खुद वीडियो कॉल करेंगे।बिहार के शिक्षा अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ वीडियो कॉल पर हाजिरी देखेंगे। शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर बच्चों के मौजूदगी का जायजा लेंगे। डॉ. सिद्धार्थ रोजाना 10 स्कूल का वीडियो कॉल पर निरीक्षण करेंगे। रैंडम कॉल किया जाएगा। कॉल के दौरान क्लास में बच्चों की उपस्थिति देखी जाएगी। शौचालय की साफ सफाई, टीचर्स की उपस्थिति, मिड डे मील आदि को देखेंगे। ACS सिद्धार्थ +91 9153468895 से कॉल करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े