बांका के शंभूगंज सीएचसी में नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा। चिकित्सक एवं कर्मियों पर लापरवाही का लगाया आरोप। प्रसूता ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे अस्पताल आए थे, जहां पर चिकित्सक ने जांच करने के बाद स्थिति सामान्य होने की बात कर भर्ती कर लिया। जब प्रसव पीड़ा होने लगा तो चिकित्सक सहित मौजूद कर्मी ने घंटों देर तक कोई भी ध्यान नहीं दिया। देर शाम विनती करने के बाद प्रसव कक्ष के अंदर ले गए। जहां कुछ देर के बाद एक पुत्र का जन्म हुआ। चिकित्सक ने नवजात की स्थिति ठीक नहीं होने की बात का ऑक्सीजन लगा दिया। कुछ देर बाद अचानक मृत घोषित कर दिया। घटना गुरुवार देर शाम 8 बजे कि है।शंभूगंज अंतर्गत अस्पताल में एक नवजात की मौत पर परिजनों ने चिकित्सक सहित अन्य कर्मियों के खिलाफ जमकर हंगामा किया।क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी प्रसूता सविता देवी , पति धनंजय मंडल सहित अन्य ने बताया कि प्रसव के लिए सुबह करीब 10 बजे अस्पताल आए। चिकित्सक ने जांच करने के बाद स्थिति सामान्य होने की बात कह भर्ती कर लिया।जब प्रसव पीड़ा अधिक होने लगा तो चिकित्सक सहित मौजूद एएनएम ने घंटों देर तक भी कोई ध्यान नहीं दिया। अंततः काफी आरजू विनती करने के बाद प्रसव कक्ष के अंदर ले गए। इसके बाद एक पुत्र का जन्म हुआ। चिकित्सक ने नवजात की स्थिति ठीक नहीं होने की बात कह ऑक्सीजन लगा दिया।कुछ देर बाद मौत होने की सूचना दिया।इतना सुनते ही परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।अस्पताल कर्मियों ने किसी तरह समझाकर शांत किया। पीड़ित परिजनों ने इसकी शिकायत सीएस से करने की बात कही। इस संबंध में अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने स्टील बर्थ यानी शिशु के मृत पैदा होने की बात कही है।