Drishyamindia

शराबी ने थाने के सामने किया हंगामा:पत्नी से मारपीट, राहगीरों से बदसलूकी; पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने जमुई में थाने के सामने जमकर हंगामा किया। घटना रविवार की है, जब टाउन थाना के सामने एक शराबी ने राहगीरों और अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी की। शराब के नशे में हंगामा करने वाले व्यक्ति की पहचान खैरा प्रखंड के कारातरी गांव निवासी रंजीत मुरमुर के रूप में हुई है। रंजीत की पत्नी फूलमंती देवी श्री रामकृष्ण गौशाला में मजदूरी करती हैं और उनके अनुसार, रंजीत उनकी मेहनत की कमाई छीनकर शराब पी जाता है। रविवार को भी रंजीत ने फूलमंती से मारपीट कर उनके पैसे छीन लिए और शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा करने लगा। उसने राहगीरों के साथ भी बदसलूकी की। पुलिस की लापरवाही फूलमंती ने टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा, उन्हें थाने से वापस भेज दिया गया। टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। यह घटना बिहार में लागू शराबबंदी कानून की पोल खोलती है। थाने के सामने शराब के नशे में धुत व्यक्ति का हंगामा और पुलिस की निष्क्रियता, कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े