Drishyamindia

शराब की छापेमारी में पुलिस पर लगा लूट का आरोप:महिलाएं बोली- घर से नकदी और जेवर ले गई पुलिस, थाना प्रभारी ने किया इनकार

पटना के नौबतपुर में शराब की छापेमारी के दौरान पुलिस पर लूटपाट का आरोप लगा है। आजमा पंचायत के श्रीनगर मुसहरी में रविवार को पुलिस ने कई घरों में छापेमारी की। गांव की महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने घरों से नकदी और जेवरात लूट लिए। रूबी देवी ने बताया कि पुलिस उनके घर से गहने और 80 हजार रुपए ले गई। प्रमोद मांझी ने कहा कि पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ा और घर से 50 हजार रुपए व जेवरात ले गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर घरों में तोड़फोड़ का भी आरोप लगाया। एक दुकानदार ने कहा कि पुलिस उनकी दुकान से अंडे भी ले गई। रूबी देवी के अनुसार पुलिस ने उनके घर में रखे यूरिया खाद और चावल को भी बर्बाद कर दिया। नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान प्रमोद मांझी सहित कई घरों से 35 लीटर देसी शराब बरामद हुई। थाना प्रभारी के अनुसार सभी कार्रवाई स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े