अगिआंव| पवना थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस ने शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र के रनी मुसहरटोली से पुलिस ने जमीन में गाड़ कर शराब निर्माण के लिए डाले गए दो सौ लीटर महुआ पॉस बरामद किया है। पुलिस ने बरामद महुआ पॉस को वही नष्ट कर दिया। तरारी| चंदा गांव के समीप 30 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज आरोपी का नाम सुनील कुमार और विजय पासवान है। दोनों कातर गांव के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान संदेह के आधार पर बाइक पर ले जा रहे बैग को जांच किया गया। सिटी रिपोर्टर | बिहिया फोरलेन पर शनिवार को ट्रक पर लदी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप की बरामदगी के बाद रविवार को जगदीशपुर अनुमंडल के एसडीपीओ ने बिहिया थाना में प्रेस कांफ्रेंस की। एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक से 2925.36 लीटर शराब बरामद करते हुए ट्रक के चालक मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के कुलशेरा डीह निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक से दो मोबाइल व एक फास्ट टैग भी बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि मद्य निषेध इकाई, पटना से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक पर भारी मात्रा में शराब लेकर बक्सर से आरा की ओर ले जाया रहा है। इसकी सूचना पर बिहिया के थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ अमराई नवादा के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।