Drishyamindia

शराब तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़:756 लीटर विदेशी शराब बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

Advertisement

जमुई के सोनो थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 756 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लग्जरी कार, दो बाइक और पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह घटना लोहा-जोकटिया मोड़ के पास की है। पुलिस ने बताया कि यह शराब झारखंड के बोकारो से लाई जा रही थी और नए साल के मौके पर इसे जमुई और लखीसराय के बाजार में खपाने की योजना थी। कैसे हुई कार्रवाई एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार ने बताया कि सोनो थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि झारखंड से एक लाल रंग की कार और एक बाइक के जरिए शराब की बड़ी खेप लोहा के रास्ते पंचपहाड़ी की ओर जा रही है। एसपी चंद्रप्रकाश के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने लोहा मोड़ पर कार्रवाई करते हुए एक लाल रंग की कार और बाइक को पकड़ा। जांच के दौरान, गाड़ी में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब मिली। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के बाद पुलिस ने छुपकर एक सफेद रंग की कार का इंतजार किया, जिसमें शराब की दूसरी खेप लाई जा रही थी। थोड़ी देर बाद, सफेद कार और उसके साथ एक और बाइक मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार और बाइक को जब्त कर उसमें सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया। तस्करी की रणनीति और गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने बताया कि इस रैकेट में स्थानीय और झारखंड के तस्कर शामिल हैं। बाइक सवार युवकों का काम शराब लदी गाड़ियों को पुलिस की नजर से बचाते हुए ग्रामीण मार्गों से सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाना था। गिरफ्तार आरोपियों में सोनो के बिट्टू कुमार, गम्हरिया के मुकेश कुमार, झाझा थाना के हथिया गांव के पियूष कुमार, सोहजाना के मिथलेश कुमार उर्फ मिट्ठू और सफेद कार चालक बोकारो चास के अनोज कुमार तिवारी शामिल हैं। पुलिस ने जब्त की सामग्री
शराब: 756 लीटर विदेशी शराब (विभिन्न ब्रांड)
वाहन: दो लग्जरी कार और दो बाइक
अन्य सामान: पांच मोबाइल फोन
आगे की कार्रवाई एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया है। पुलिस टीम की सराहना इस अभियान में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, एसआई विशाल कुमार सिंह, चंद्रदेव महतो, मानकेश्वर प्रसाद और सशस्त्र बलों ने अहम भूमिका निभाई।इस बड़ी कार्रवाई से जिले में शराब तस्करों के नेटवर्क को करारा झटका लगा है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस तरह के अवैध कार्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े